भटगांव मंडल के ग्राम राजकिशोर नगर में क्रिकेट फाइनल का भव्य समापन।

मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े के आतिथ्य में खेल और सामाजिक संदेश।

मोहन प्रताप सिंह 

राजधानी से जनता तक, सूरजपुर/राजकिशोर नगर (भटगांव):– ग्राम पंचायत राजकिशोर नगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता और जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मार्को विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पटेल पारा बना विजेता

फाइनल मुकाबला राजकिशोर नगर पटेल पारा और गोटिया पारा टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में पटेल पारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि गोटिया पारा टीम उपविजेता रही।

खेल से अनुशासन और स्वास्थ्य का विकास

मुख्य अतिथि ठाकुर राजवाड़े ने खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। खेल अनुशासन, टीम भावना और कार्यक्षमता को बढ़ावा देता है। उन्होंने पंचतत्व के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश

मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि सही दिशा और लक्ष्य के साथ निरंतर प्रयास से ही सम्मान और सफलता प्राप्त की जा सकती है।

जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मार्को ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रामीणों की रही बड़ी सहभागिता

कार्यक्रम में सरपंच बसंत सिंह, बाबूलाल यादव, सुखलाल राजवाड़े, रामप्रसाद यादव, भृगु राजवाड़े, सरवन मानिकपुरी, चंदरलाल, दिनेश, सियाराम, चितरंजन राजवाड़े, संतोष कुशवाहा, विनोद साह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर खेल भावना, सामाजिक एकता और नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज